Rekha khichi

Add To collaction

मकसद जीवन का लेखनी प्रतियोगिता -21-Aug-2022

त्याग तपस्या और सब्र ये जीवन की कमान है

लेकिन क्यों इन सबके होने के साथ भी खो जाता सम्मान है
रिश्तों में तनाव है हर शक्श मजबूर है
पास रहकर भी लगता है ना जाने कितनी दूर है
त्याग का मतलब ये नहीं कि तुम अपना मान भी छोड़ दो
प्यार करो अपने आप से और मतलबी लोगों से रुख मोड़ दो
दो चेहरे लिए तैयार रहते हैं लोग अपनी अपनी सोच बताते हैं
खुद को कभी देखा नहीं ठीक से और त्याग का पाठ पढ़ाते हैं
कौन साथ कौन दूर ये बात समझाते हैं।
अब जीवन का एक मकसद साथ करते हैं
अपने किरदार के साथ दिन की शुरूवात करते हैं
खुद को उभार के लाना है, सब जानते हैं कितना ये जालिम जमाना है
नहीं करना कोई बहाना है,बस अपने मकसद को पूरा करने का ठाना है
ये मकसद हमें नई राह दिखायेगा,त्याग तपस्या का फल देकर जाएगा।
#प्रतियोगिता



   22
10 Comments

Punam verma

22-Aug-2022 09:07 PM

Very nice

Reply

Khoob 💐💐

Reply

Pankaj Pandey

22-Aug-2022 02:59 PM

Lajawab 👌

Reply